मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा का 27वां वाटर कूलर मशीन इस्कॉन मंदिर के प्रांगण में लगाया गया
आसनसोल । मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के द्वारा 27वीं वाटर कूलर मशीन का उदघाटन नेशनल हाईवे 2 पर स्थित गरुई गांव के पास इस्कॉन मंदिर के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर मशीन के दानदाता एवं उदघाटन कर्ता मंजू लच्छीरामका ने अपने पति स्व. रामचंद्र लच्छीरामका की स्मृति में लगाया। इस अवसर पर अमृत धारा के संयोजक एवं पूर्व शाखा अध्यक्ष अभिषेक केडिया ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा निरंतर समाज सेवा के लिए अग्रसर है, अपने राष्ट्रीय प्रकल्प अमृत धारा के अंतर्गत 27वीं वाटर कूलिंग मशीन इस्कॉन के इस पवित्र प्रांगण पर लगाया गया। इस्कॉन मंदिर में पूरे वर्ष धार्मिक अनुष्ठान इस्कॉन संस्था के द्वारा आयोजित किया जाता है। इसी के तहत उनकी संस्था ने देखा कि यहां पर एक वाटर कूलिंग मशीन की आवश्यकता है। यहां निरंतर हजारों की संख्या में लोग पूजा अर्चना एवं प्रसाद प्राप्त करने आते हैं, ऐसी धार्मिक जगह में पानी की मशीन लगाकर उनके संस्था बहुत गर्ववांनवित महसूस कर रही है। साथ ही साथ उन्होंने इस्कॉन मंदिर कमेटी को भी धन्यवाद दिया, क्योंकि उनके परामर्श पर ही इतने पवित्र स्थान पर अमृत धारा वाटर कूलिंग मशीन लगाई गई। आगे भी उनकी संस्था के द्वारा ऐसे समाज मूलक कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे। वहीं शाखा के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा अमृत धारा के साथ-साथ रक्तदान शिविर, कंबल वितरण, जरूरतमंदों को अन्न वितरण, दुर्गा पूजा एव दीपावली के समय छोटे नन्हे बच्चों को वस्त्र-मिठाई वितरण, गौ सेवा आदि कार्यक्रम निरंतर पूरे वर्ष करते रहता है। इस अवसर पर पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा के अध्यक्ष एवं आसनसोल चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के मुख्य सलाहकार नरेश अग्रवाल, विशिष्ट समाजसेवी शंकर लाल शर्मा, पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के राजनीतिक चेतना फॉर्म के वाइस चेयरमैन तथा युवा समाजसेवी आनंद पारीक, शाखा के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, विकास जालान, कौशिक अग्रवाल, इस्कॉन मंदिर कमेटी से दयाल चंद्र दास, कमलाकांत दास, अरुण कुमार दास, हरि प्रभु दास, मनोहर जनार्दन दास, देवेंद्र प्रसाद दास आदि उपस्थित थे।