दुर्गापूजा के बाद आसनसोल पहली बार होने जा रहा रोजगार मेला 2023
आसनसोल । राइजिंग आसनसोल की ओर से आसनसोल संसदीय क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों के रोजगार के क्षेत्र में एक छोटी पहल शुरू किया गया है। दुर्गापूजा के बाद आसनसोल में पहली बार एक रोजगार मेला 2023 होने जा रहा है। उक्त बात की जानकारी राइजिंग आसनसोल के चेयरमैन सह निगम के पूर्व मेयर तथा भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने शुक्रवार गोधूलि मोड़ स्थित अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन कर पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि आसनसोल के शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों के लिए एक नई योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा से पहले महालया के दिन से मेला में भागीदारी लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा। जितेंद्र तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में नौकरी पाना बहुत बड़ी समस्या बन गई है। इसके साथ आसनसोल में भी बहुत से शिक्षित बेरोजगार बहुत है। उन्होंने सभी से वैसे युवक युवतियों से संवाद के प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं डिजिटल मीडिया के माध्यम से सभी को जानकारी दी जा रही है। किसी को हताशा होने की जरूरत है। एक छोटी से पहली बार रोजगार मेला 2023 होने जा रहा है। मेला का हिस्सा बनने वालों को ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। यमहालया के दिन से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की जाएगी। विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में अपनी योग्यता अनुसार नौकरी पा सकेंगे। महालया के दिन से यह रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन की संख्या के अनुसार जगह और समय बता दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर इस साल विद्यार्थियों की उपस्थित अच्छी रही तो इसे हर साल किया जाएगा। उनकी कोशिश है कि आसनसोल लोकसभा केंद्र में ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को नौकरियां दी जा सके। उनका कहना है कि तृणमूल कांग्रेस सरकार के शासनकाल में बेरोजगार युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है जो नौकरी योग्य है। उनकी नौकरियां छीनकर पैसों के बदले अयोग्य व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कई मामले भी अदालत में है कई तृणमूल कांग्रेस नेता इन मामलों में जेल की हवा भी खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन्हीं सब चीजों को देखते हुए एक गैर राजनीतिक पहल की गई है और राइजिंग आसनसोल के बैनर तले इसकी शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से गैर राजनीतिक है और उनकी तकरीबन 20 से 25 मल्टीनेशनल कंपनियों से बात हो गई है जो इस रोजगार मेला 2023 में स्टॉल लगाएंगे। जितेंद्र तिवारी के द्वारा लगाए गए आरोप का खण्डन करते हुए तृणमूल के प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासू ने पलटवार करते हुए भाजपा ने वर्ष 2014 में घोषणा की थी कि प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवक युवतियों को रोजगार देगी। आज तक एक भी नौकरी बेरोजगार युवक युवतियों की नौकरी हुई है। राज्य सरकार तो नौकरियां दे रही है। भाजपा की केंद्र सरकार कितनी नौकरी दी है।