दोपहिया वाहन शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का नुकसान
सालानपुर । सालानपुर थाना क्षेत्र के समदी गांव में एक दोपहिया वाहन शोरूम में भीषण आग लग गई। घटना सोमवार शाम करीब पांच छह बजे की है। समदी लाहट चौराहे के पास बीके मोटर्स नाम के शोरूम में आग लग गई। आग लगने के बाद आग दो मंजिल तक फैल गई। शोरूम के कई कर्मचारियों को सुरक्षित बचा लिया गया। आग की लपटों में शोरूम के अंदर मौजूद नई और पुरानी कारें और अन्य सामान जलकर राख हो गए। आग इतनी तेजी से फैली और भयावह हो गयी। स्थानीय पुलिस प्रशासन और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी। सूचना पाकर अग्निशमन दस्ता और सालानपुर थाना पुलिस मौके पर आयी। इंजन से आग पर काबू पा लिया गया है। भोला गोराई, मालिक दुकान का कहना है कि आग वाहन की बैटरी फटने से लगी। शोरूम के मालिक ने बताया कि नई और पुरानी गाड़ियों को मिलाकर कई लाख रुपये का नुकसान हुआ है।