घांटी जूल्स का धनतेरस के उपलक्ष पर स्वर्ण कलश योजना की हुई शुरुआत
आसनसोल । आसनसोल के गहनों की दुकान घांटी जूल्स में शुक्रवार धनतेरस के उपलक्ष पर स्वर्ण कलश नामक एक योजना की आधिकारिक रूप से शुरुआत की गई। आसनसोल के विशिष्ठ समाजसेवी सह व्यवसायी सचिन राय और उनकी पत्नी मीता राय ने घाटी जूल्स के मालिक शुभजित घांटी के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस योजना की शुरुआत की। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए शुभजित घांटी ने कहा कि धनतेरस के अवसर पर उनके संस्थान की तरफ से स्वर्ण कलश नामक एक योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत सोने के गहनों की मजुरी पर 20 फीसदी की छूट एवं चांदी के गहनों की मजुरी पर 10 फीसदी की छूट और हीरा तथा अन्य उत्पादों के खरीदने पर सर्वोच्च मूल्य पर 10 फीसदी की छूट तथा हर एक खरीदारी पर निश्चित उपहार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह योजना शुक्रवार से शुरू हुई जो की 12 नवंबर तक चलेगी। उन्होंने सभी से इस दीपावली धनतेरस ऑफर का लाभ उठाने का अनुरोध किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज इस योजना की शुरुआत सचिन राय और उनकी पत्नी मिता राय के हाथों से हुई। इसके लिए वह खुद को बेहद सौभाग्यशाली समझते है। उन्होंने कहा कि सचिन राय और मिता राय का इस क्षेत्र में किसी को परिचय देने की आवश्यकता नहीं है। उद्योग के क्षेत्र से लेकर समाजसेवा शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान को सब जानते हैं। आज के इस पवित्र दिन पर उनका आशीर्वाद पाकर वह धन्य हो गए हैं। वहीं सचिन राय ने कहा कि घांटी क्लॉथ आसनसोल का बेहद प्राचीन व्यावसायिक प्रतिष्ठान है। लगभग 125 वर्षों से आसनसोल में यह व्यावसायिक प्रतिष्ठान प्रतिष्ठा के साथ व्यापार कर रहा है। जब वह भी छोटे थे। वह खुद घांटी क्लॉथ में जाया करते थे। यह बड़ी खुशी की बात है कि उस व्यापारिक घराने का प्रतिनिधि शुभजित घांटी भी व्यवसाय में इतने अच्छे ढंग से सफलता प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने प्रार्थना की की घांटी जूल्स और शुभजित घांटी दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की करें। ज्यादा से ज्यादा लोग घांटी जुलूस के इस ऑफर का फायदा उठाएं। वहीं मीता राय ने भी शुभजित घांटी को मुबारकबाद दी और कहा कि जिस ईमानदारी और लोगों के साथ अच्छे व्यवहार को बरकरार रखते हुए शुभजित और घांटी जुल्स के सभी कर्मचारी व्यापार करते हैं। वह काबिले तारीफ है।उन्होंने भी शुभोजित घांटी को स्वर्ण कलश योजना के लिए बधाई दी और आशा जताई की ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठाएंगे।