एसबीएफसीआई दुर्गापुर शाखा के प्रतिनिधिमंडल मिला दुर्गापुर नगर निगम के चेयरपर्सन अनंदिता मुखर्जी से
दुर्गापुर । एसबीएफसीआई दुर्गापुर शाखा के प्रतिनिधिमंडल दुर्गापुर नगर निगम के चेयरपर्सन अनंदिता मुखर्जी से मिला। मौके पर एसबीएफसीआई के महासचिव जगदीश बगड़ी के नेतृत्व में हुई इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम अनिंदिता मुखर्जी को पुष्पगुच्छ एवं स्मारक चिन्न दे कर सम्मानित किया गया।
उसके बाद डेंगू से निपटने के लिये 5 स्प्रे मशीन प्रदान की गई । दुर्गापुर शहर के कूड़ा निष्पादन, ट्रेड लाइसेंस से जुड़ी गंभीर समस्याओं पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। डीएमसी क्षेत्र के कारख़ानों से डीएमसी द्वारा लिये जा रहे टोल टैक्स पर एसबीएफसीआई भी द्वारा कड़ी आपत्ति जतायी गयी। चेयरपर्सन ने आश्वासन दिया की सभी मुद्दों पर गौर किया जायेगा। एसबीएफसीआई के दुर्गापुर शाखा के अध्यक्ष राकेश भट्टाड, शाखा सचिव रोहित मोहानका सहित दुर्गापुर शाखा के कई अन्य सदस्य सभा में शामिल थे।