छठ घाटों पर साफ सफाई को लेकर असंतोष व्यक्त किया जितेन्द्र तिवारी
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी मंगलवार तपसी बाबा छठ घाट पहुंचे और उन्होंने वहां पर छठ घाट की साफ सफाई का जायजा लिया। तीन चार दिन बाद ही आस्था का महापर्व छठ मनाया जाएगा। जितेंद्र तिवारी ने अपनी पत्नी तथा आसनसोल नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चेताली तिवारी के साथ तपसी बाबा छठ घाट के विभिन्न स्थानों का मुआयना किया। इसके उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यहां पर तैयारी को लेकर अपना असंतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों बाद छठ मनाया जाएगा। लेकिन अभी भी यहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। छठव्रतीयों को काफी परेशानी होगी उन्होंने आरोप लगाया कि आसनसोल नगर निगम जानबूझकर छठव्रतियों को परेशानी में डालने के लिए तैयारयां नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की एक सहयोगी संगठन है जो कोलकाता से कहता है कि छठ मनाने से प्रदूषण होता है। ध्वनि प्रदूषण होता है। तालाबों में गंदगी होती है। यही वजह है कि आसनसोल नगर निगम हाथ पैर हाथ धरे बैठी है। किसी भी छठ घाट की ठीक ढंग से साफ सफाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा में भी देखा गया कि रास्तों की मरम्मत नहीं गया था। उनकी मरम्मत नहीं की गई थी। काली पूजा में भी व्यवस्था में काफी कमी देखी गई और यही हाल छठ पर्व को लेकर भी है। वहीं जब आसनसोल नगर निगम के पार्षद तथा बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा यहां पहुंचे तो उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से छठ को लेकर हर साल की तरह इस साल भी सभी तैयारियां की जा रही है।
चाहे वह लाइट की व्यवस्था हो या तालाबों के साफ सफाई या रास्तों के साफ सफाई तथा मरम्मत आसनसोल नगर निगम की तरफ से हर वह काम किया जा रहा है। जिससे किसी भी छठव्रति को कोई परेशानी न हो। वही जितेंद्र तिवारी द्वारा दिए गए बयान के परिपेक्ष में उन्होंने कहा कि विरोधियों द्वारा इस तरह के बयान देने से ही उन्हें और ज्यादा बेहतर ढंग से काम करने की प्रेरणा मिलती है।