150 जरूरतमंद छठ व्रतियों को लौकी, सुप, डाला सहित अन्य छठ पूजन सामग्रियां प्रदान की गई
आसनसोल । आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर गुरुवार की रात आसनसोल नगर निगम के 47 नंबर वार्ड स्थित चक्रवर्ती लेन में जरुरतमंद छठ व्रतियों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 150 जरूरतमंद छठ व्रतियों को लौकी, सुप, डाला सहित अन्य छठ पूजन सामग्रियां प्रदान की गई। इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक, चार नंबर बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, पूर्व पार्षद सैफुद्दीन अंसारी उर्फ गुड्डू,पूर्व बोरो चेयरमैन प्रबाल बोस विशेष रूप से उपस्थित थे। इन्होंने इन व्यक्तियों को छठ के सामग्री प्रदान की। इस मौके पर अभिजीत घटक ने कहा कि छठ आस्था का महान पर्व है यहां पर काफी संख्या में हिंदी भाषी लोग रहते हैं। इनमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके पास आर्थिक सामर्थ्य नहीं है कि वह छठ में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों को खरीद सके। ऐसे जरूरतमंद परिवारों के लिए यह कार्यक्रम किया गया। वहीं बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम को करने का मकसद यह है कि समाज के उन व्यक्तियों को भी छठ जैसे पवित्र त्यौहार में शामिल होने का मौका मिले जिनके पास आर्थिक सामर्थ्य नहीं है।