गुरु नानक देव जी की जयंती के संबंध में मेयर से मिलने पहुंचे सिख समाज के प्रतिनिधि
आसनसोल । गुरु नानक देव जी की जयंती को देखते हुए गुरुवार सिख समाज के कुछ सदस्यों ने मेयर बिधान उपाध्याय से मिले की और उनको गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। इसके साथ ही उस कार्यक्रम को देखते हुए नगर निगम की तरफ से कुछ बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। इस संदर्भ में मेयर विधान उपाध्याय ने बताया कि गुरु नानक देव जी की जयंती को देखते हुए सिख समाज की तरफ से एक का प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की। उनको इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। उसके अलावा नगर निगम की तरफ से पानी पर्याप्त रोशनी जैसी बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम जैसे हर त्यौहार के लिए पूरी तरह से प्रयासरत रहता है। गुरु नानक देव जी की जयंती को मनाने के लिए भी आसनसोल नगर निगम की तरफ से हर संभव प्रयास किया जाएगा और हर तरह का सहयोग किया जाएगा।