डीएवी मॉडल स्कूल के प्रांगण में क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता ताइक्वांडो और शतरंज का आयोजन
आसनसोल । आसनसोल के केएसटीपी स्थित दिनांक डीएवी मॉडल स्कूल के प्रांगण में क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता ताइक्वांडो और शतरंज का आयोजन किया गया था। जिसमें पश्चिम बंगाल क्षेत्र के कुल 19 डीएवी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रुप में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट संजय पॉल को आमंत्रित किया गया था। विद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार दास ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ के द्वारा स्वागत किया एवं मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भव्य देश भक्ति गीत और नृत्य के माध्यम से किया गया। इस क्षेत्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिता में विभिन्न डीएवी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया तथा अच्छा प्रदर्शन किया। विजयी प्रतिभागियों को आईपीएस डॉ. देवराज दास द्वारा पुरस्कृत किया गया। डीएवी विद्यालय के इस क्षेत्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिता में अन्य अतिथि के रूप में डीएवी विद्यालय हल्दिया के प्राचार्य एनपी दत्ता, डीएवी विद्यालय रूपनारायणपुर के प्राचार्य संजय मजूमदार, डीएवी विद्यालय धादका की प्राचार्या प्रियंका कर्मकार उपस्थित थी। आपातकालीन व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर, नर्से और सुरक्षा कर्मी भी मौजद थे। विद्यार्थियों के सुविधा को ध्यान में रखकर आवासीय और भोजन की व्यवस्था सराहनीय थी।