रेलपार दो गुटों में मारपीट से भड़का तनाव, रोड जाम
आसनसोल । आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत रेलपार के दो इलाके के दो गुटों के बीच हुए मारपीट ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में आरोप है कि मोहम्मद खुर्शीद को तलवार भुजाली से बुरी तरह से पीटकर जख्मी कर दिया गया, उसके बाद हमलावारों को गिरफ्तारी को मांग के लेकर सोमवार सुबह सड़क जाम कर दिया गया। बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगों को समझा बूझाकर हटाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलपार के हाजी नगर और ओके रोड इलाके के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद को केंद्र कर हाजी नगर के खुर्शीद को ओके नगर के कुछ अराजक तत्वों ने बुरी तरह से पीट कर जख्मी कर दिया। उस पर तलवार और भुजाली से भी हमला किया गया है। घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है बताया जाता है कि दोनों गुटों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।