केंद्र सरकार की दुर्निती के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की रैली
आसनसोल । पूरे प्रदेश के साथ-साथ शनिवार आसनसोल नगर निगम के 55 नंबर वार्ड इलाके में भी 55 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस की तरफ से केंद्र सरकार के खिलाफ है के विरोध रैली का आयोजन किया गया। इस वार्ड की टीएमसी पार्षद दीपा चक्रवर्ती के नेतृत्व में यह रैली 55 नंबर वार्ड टीएमसी कार्यालय से निकलकर जीवन बीमा कार्यालय तक गई। इस रैली में बड़ी संख्या में 55 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। रैली के बारे में बताते हुए दीपा चक्रवर्ती ने कहा कि जिस तरह से केंद्र की भाजपा सरकार राज्य सरकार को वंचित कर रही है। मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न परियोजनाओं की बकाया राशि को रोक कर रखा गया है, जिससे पश्चिम बंगाल के गरीब जरूरतमंद लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के खिलाफ शनिवार पूरे प्रदेश में ममता बनर्जी के निर्देशानुसार हर वार्ड में इस तरह की रैलियां निकाली गई हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जब टीएमसी को राजनीतिक रूप से पराजित नहीं कर पा रही है तो इस तरह से गरीब लोगों का पैसा रोककर राज्य को वंचित कर रही है।