ब्रिज को चौड़ीकरण के लिए 23 दुकानों को तोड़ा गया
आसनसोल । आसनसोल के रेलपार स्थित कसाई मोहल्ला चांदमारी में ब्रिज चौड़ीकरण के लिए ब्रिज के दोनों तरफ की 23 दुकानों को सोमवार तोड़ा गया। इस बारे में स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन से दुकानदारों की बात हो गई है। आसनसोल उत्तर के विधायक तथा इलाके के बोरो चेयरमैन की मौजूदगी में यह तय हुआ है कि जिन दुकानों को तोड़ा है उनको यहीं फिर से बना दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद दुकानों को तोड़ने दिया गया। उन्होंने बताया कि इस काम के लिए पीडब्ल्यूडी की तरफ से नक्शा भी बना लिया गया है और कुछ राशि भी सैंक्शन की जा चुकी है। हालाकि कुछ दुकानदारों का कहना था कि विकास के नाम पर उनकी दुकान को तोड़ा जा रहा है। जबकि घंटी गली या अन्य इलाकों में भी रास्ते बेहद संकरे हैं। लेकिन वहां पर किसी दुकान को तोड़ा नहीं जा रहा है। हालाकि इस बारे में उपमेयर वशीमुल हक ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आदेश है कि विकास जरूर करना होगा। लेकिन किसी को बेघर या बेरोजगार कर के नहीं । इसलिए जिनकी भी दुकानें तोड़ी जा रही हैं। उनको वहीं पर दुकान बनाकर दिया जाएगा । ठीक वैसे ही जैसे बीएनआर इलाके में जिन दुकानों को तोड़ा गया था। उनको बीएनआर मोड़ पर जो पहले से ही दुकाने बनी हुई थी। वह दी गई ।