हमारा संकल्प का खुला 28वां स्टडी सेंटर
आसनसोल । सामाजिक संस्था हमारा संकल्प बीते कुछ वर्षों से अहसाय और आर्थिक रूप से कमजोर और ज़रूरतमंद तबके के बच्चों की शिक्षा देने का काम कर रही है। बर्नपुर से शुरू हुआ यह कारवां बंगाल की सीमा पार कर अन्य राज्यों तक जा पहुंचा है। संस्था ने 27 शिक्षण केंद्र खोले गए हैं। जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को न सिर्फ निःशुल्क शिक्षा दी जाती है बल्कि उनके सर्वांगीण विकास की कोशिश भी की जाती है। रविवार को दामोदर इलाके के जोड़पाड़ा में हमारा संकल्प द्वारा 28वां स्टडी सेंटर खोला गया। मौके पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, पवन गुटगुटिया, महिला समिति अध्यक्ष मुनमुन राय, संयुक्त सचिव अजय वर्मा, सीता प्रसाद, मनोज प्रसाद, विक्रम पासवान आदि उपस्थित थे। अजय कुमार सिंह ने कहा कि हमारा संकल्प संस्था के लिए गर्व की बात है कि उनके 28वें शिक्षण केंद्र की शुरुआत हो रही है। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ संभव हुआ क्योंकि हमारा संकल्प से जुड़ा हर व्यक्ति संस्था के उद्देश्यों के प्रति समर्पित है। इसी उद्देश्य को सामने रखते हुए हम सब काम कर रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर इस तरह के शिक्षण केंद्र खोलने की योजना है। आने वाले समय में चुरुलिया, जामुड़िया के मंडलपुर, बाराबनी, पुरुलिया के रघुनाथपुर, पुरुलिया के ही डंडाहित, सुनूडी, एकतीरा, बड़थल, आदि इलाकों में भी इस तरह के शिक्षण केंद्र खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प सिर्फ एक संस्था नहीं यह एक प्रयास है कि समाज के वचित वर्ग के बच्चों को भी एक ऐसा जीवन मिले जहां पर उनको समाज के मूल स्रोत में रहने वाले बच्चों के जैसे समान अधिकार प्राप्त हो।