फ्लैट में अकेले रहे एक बुजुर्ग का शव बरामद, सनसनी
बर्नपुर । हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर के चित्रा मोड़ के पास राधानगर रोड पर शनिवार की घटना से सनसनी फैल गयी। मृत व्यक्ति का नाम साधन कुमार दास (71) है। रविवार की दोपहर आसनसोल जिला अस्पताल में वृद्ध के शव का पोस्टमार्टम किया गया। मालूम हो कि साधन कुमार दास बर्नपुर के राधानगर रोड स्थित एक फ्लैट में अकेले रहते थे। उनकी बेटी कलकत्ता में थी। अन्य दिनों की तरह शनिवार को भी एक व्यक्ति बुजुर्ग के घर होम डिलीवरी खाना पहुंचाने आया। लेकिन वृद्ध के आवास का दरवाजा अंदर से बंद था। हालांकि उसने खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नही मिला । मोबाइल की घंटी बजने पर भी किसी ने नहीं उठाया। पड़ोसी आवास के निवासी अंदर चले गए। सूचना हीरापुर थाने को दी गयी। पुलिस आयी स्थानीय लोगों की मौजूदगी में पुलिस आवास का बंद दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी और एक कमरे में साधन कुमार दास को पड़ा हुआ पाया। उन्हें तुरंत बचाया गया और आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबर सुनने के बाद वृद्ध की बेटी कोलकाता से आसनसोल आयी और रविवार दोपहर जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बुजुर्ग की बेटी अपने पिता की मौत के बारे में पुलिस को नहीं बता सकी। शुरुआती जांच के बाद पुलिस यह नहीं बता सकी कि आखिर बुजुर्ग की मौत किस वजह से हुई। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं किया जा सकता। घटना में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।