ईसीएल मुख्यालय में सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन
कुल्टी । ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय से दिसम्बर माह, 2023 में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के सम्मान में दिनांक 30.12.2023 को मुख्यालय में सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस माह ईसीएल मुख्यालय से दो अधिकारी तथा आठ कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों में डॉ. सुदीप माजी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कुमारी कुमकुम मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) एवं कर्मचारियों में निर्मल कुमार माजी कार्यालय अधीक्षक, पुर्णेन्दु चैटर्जी कार्यालय अधीक्षक, कंचन खवाश कार्यालय अधीक्षक, बैजनाथ बैज चौबे कार्यालय अधीक्षक, मीनाक्षमी रॉय सिस्टर-इन-चार्ज, सुचरिता सरकार सिस्टर-इन-चार्ज, पुष्पेन्दु दास वरिष्ठ ओवरमैन तथा ईला चक्रवर्ती लिपिक शामिल हैं। सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों ने कंपनी में अपने द्वारा दिये गए योगदान व अपने कार्यकाल के अनुभव को सभी उपस्थितगण के साथ साझा किया, एवं कंपनी को धन्यवाद व्यक्त किया। मुख्यालय की भांति ईसीएल के विभन्न क्षेत्रों में भी सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किए गए। उक्त कार्यक्रम में ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) योजना एवं परियोजना नीलेन्दु कुमार सिंह एवं निदेशक (तकनीकी) संचालन श्री नीलाद्रि रॉय की गरिमामयी उपस्थिती रही एवं उन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके द्वारा कंपनी में दिये गये योगदान को सराहा तथा उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की । इस अवसर पर मुख्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।