वार्ड 85 में तृणमूल सदस्यों ने वितरित किया कंबल
आसनसोल । वार्ड 85 में तृणमूल सदस्यों ने बुधवार को कंबल वितरण किया। तृणमूल के वार्ड अध्यक्ष रंजीत पाल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सह अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी, नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, आसनसोल साउथ ब्लॉक तृणमूल महिला अध्यक्ष कहकशा रियाज, विश्व रंजन बासु, नीलिमा पाल आदि उपस्थित थी। इस दौरान तकरीबन 350 जरूरतमंदों में कंबल बांटे गए। निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी और अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी ने इस कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इसी तरह से तृणमूल के हर कमी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में आम जनता के लिए काम करते रहना होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 बेहद महत्वपूर्ण साल है। इस साल लोकसभा चुनाव हैं और उन्होंने सभी तृणमूल कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एकजुट होकर लोगों की सेवा में जुट जाएं ताकि आने वाले समय में ममता बनर्जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया जा सके। कार्यक्रम के सवप्रथम सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया।