आसनसोल मंडल में स्वच्छ नीर दिवस (पहला दिन) का पालन किया गया
आसनसोल । पखवाड़ा व्यापी कार्यक्रम “स्वच्छता पखवाड़ा” का शुभारंभ 16 सितम्बर को हुआ है, जो कि 30 सितम्बर तक जारी रहेगा। सोमवार को स्वच्छ नीर दिवस (पहला दिन) के रूप में पालन किया गया। परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने जसीडीह रेलवे स्टेशन पर पेयजल नलों की जांच की और बैक्टीरियोलॉजिकल जाँच हेतु वहाँ से जल का नमूना इकट्ठा किया। आसनसोल स्टेशन पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) /आसनसोल, स्टेशन प्रबंधक/ आसनसोल, वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर (कार्य निरीक्षक)/ आसनसोल और सीएचआइ/आसनसोल की टीम की उपस्थिति में आसनसोल स्टेशन पर जल संस्थापनाओं (इंस्टॉलेशन्स), पेयजल नल का निरीक्षण किया गया और बैक्टीरियोलॉजिकल जांच के उद्देश्य से पानी का नमूना लिया गया। साथ ही, इसी कड़ी में आसनसोल मंडल के बराकर, रानीगंज, कुल्टी, अंडाल, मधुपुर, जसीडीह, सीतारामपुर और पांडवेश्वर स्टेशनों पर जल संस्थापनाओं की गहन सफाई की गई और पेयजल नलों व बोतलबंद पानी से जाँच हेतु पानी का नमूना इकट्ठा किया गया। वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-III के द्वारा अंडाल पंप हाउस और फिल्टर हाउस का निरीक्षण किया गया तथा अंडाल के फिल्टर हाउस से जल संबंधी अवशिष्ट (रेसीडुअल) क्लोरीन की जांच हेतु पानी का नमूना संग्रहित किया गया। सीतारामपुर और मधुपुर फिल्टर हाउस का भी निरीक्षण किया गया।