सीतारामपुर स्टेशन के पास दो दिवसीय भव्य धार्मिक अनुष्ठान का किया गया आयोजन
कुल्टी । आदिकर्ण फॉउंडेशन सदस्यों की ओर से भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सीतारामपुर स्टेशन के निकट भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सीतारामपुर स्टेशन रोड, श्यामा काली मंदिर के समक्ष सुबह से ही भजन कीर्तन में सैकड़ों श्रद्धालु जुटे। भगवान राम सीता के गीत के साथ श्री राम के कई भक्तिमय गीतों की उर्जित प्रस्तुति ने पूरे सीतारामपुर अंचल को भक्ति से सराबोर कर दिया। आदिकर्ण फॉउंडेशन के संतोष वर्मा (टिंकू), अधिवक्ता बिनोद सिंह सोलंकी, भाजपा अल्पसंख्या मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ इबरार आलम आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम दो दिवसीय है इसमें हरे राम राम राम 24 घण्टा कीर्तन का भी आयोजन किया गया। फॉउंडेशन के संस्थापक टिंकू वर्मा ने कहा कि यह सभी भारतवासीयों के लिए ऐतिहासिक घड़ी है। जब 500 वर्षों बाद भगवान श्री राम भगवान अयोध्या में विराजमान हो रहे हैं। इस घड़ी की सभी भारतियों की प्रतीक्षा थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयोजित अयोध्या में होने वाला महा अनुष्ठान का पूरा विश्व साक्षी रहेगा। इसे देखते हुए फॉउंडेशन और सीतामपुर के स्थानीय लोग भी यहाँ कार्यक्रम में शामिल होंगे। कल यहाँ शोभा यात्रा निकाली जाएगी। हम सभी राम भक्त ख़ुशी से इसमें शामिल होंगे।