अयोध्या में आयोजित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर टीएमसी लीगल सेल की ओर से निकाली गई सम्प्रीति रैली
आसनसोल । 22 जनवरी को अयोध्या नगरी में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा किया गया। इस उपलक्ष्य में पश्चिम बर्दमान जिला के टीएमसी लीगल सेल की ओर से सोमवार दोपहर 3 बजे आसनसोल के गिरिजा मोड़ से वकीलों ने एक सम्प्रीति रैली निकाली। उक्त रैली में वकीलों ने सभी को संदेश दिया कि हिन्दू, मुस्लिम, सिख तथा ईसाई सभी समुदाय के लोग आपस में भाई हैं। उक्त रैली में आसनसोल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी, टीएमसी लीगल सेल के अध्यक्ष प्रणव दत्ता, आसनसोल नगर निगम के एमएमएआईसी गुरुदास चटर्जी के अलावा टीएमसी लीगल सेल से जुड़े वकील अभिजीत राय, विन्यानन्द चटर्जी, सुभाशीष बोष, धर्मदास मुखर्जी, प्रवीर चट्टराज, पंकज दास, चंदन चटर्जी, अभिजीत मुखर्जी, चंदन पाल, अनूप मुखर्जी, मनिपदमा बनर्जी, मुनमुन पाल, सौरव चटर्जी, उत्तम कुमार माजी, रतन दुबे, सुभजित मुखर्जी, सोमेन घोष, पलास बनर्जी, दिलसाज खान, रमेश दास, अयंजित बनर्जी, मुकेश केशरी, संदीप राय, रौशन विनोद भगत, प्रीति सिंह, राइमा मुखोपाध्याय, प्रसंजीत मुखर्जी, ललन पासवान, अभय गिरी सहित सैकड़ों वकील मौजूद थे।