कालीपहाड़ी धर्म चक्र सेवा समिति अपना 37वां स्थापना दिवस मनाया
आसनसोल । मां घाघर बूढ़ी मंदिर परिसर में स्थित कालीपहाड़ी धर्म चक्र सेवा समिति अपने 37वां स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया। सुबह में मां घाघर बूढ़ी की पूजा अर्चना की गई। उसके बाद समिति की ध्वजारोहण किया गया। मौके रक्तदान शिविर लगाया गया। नई कार्यकारिणी कमेटी घोषित की गई। कमेटी के संस्थापक राधा गोबिंद सिंह ने नई कार्यकारिणी कमेटी की घोषणा की। अध्यक्ष रूपेश कुमार साव, उपाध्यक्ष-राधे श्याम सिंह, सचिव डॉ.दीपक कुमार मुखर्जी, सहायक सचिव जितेंद्र केवट और अजय सिंह, कोषाध्यक्ष- बिकास सिंह, सहायक कोष मदन ठाकुर, संयोजक – नयन रॉय, लालटू पांडेय, सुसांत हाजरा, मुख्य सलाहकार – हरि दास गोराई, श्याम लाल बोधवानी को बनाया गया। अध्यक्ष रूपेश कुमार साव ने सदस्यों को पिछले वर्ष किये गये कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने नये पारबती मंदिर के निर्माण की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हम तीर्थयात्रियों के लिए काम कर रहे हैं। सचिव डॉ.दीपक कुमार मुखर्जी ने नवीन भोग शाला का कार्य पूर्ण होने की बात कही।