नीतीश कुमार को जिन्होंने उत्साहित किया भाजपा के वह लोग भी पलटू राम है – शत्रुघ्न सिन्हा
आसनसोल । आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के श्रमिक मंगल केंद्र कम्युनिटी हॉल में तृणमूल कांग्रेस के आदिवासी कर्मियों को लेकर एक कुर्मी सम्मेलन का आयोजन किया गया। मौके पर आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके अलावा उपमेयर अभिजीत घटक, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास सहित टीएमसी से जुड़े और भी कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार के हालिया राजनीतिक उठापटक पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जो लोग नीतीश कुमार को पलटू राम कह रहे हैं। उनको यह भी याद रखना चाहिए कि सिर्फ नीतीश कुमार ही नहीं उनकी इस पलटी को जिन्होंने उत्साहित किया भाजपा के वह लोग भी पलटू राम हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के जो नेता कल तक कहा करते थे कि जब तक वह नीतीश कुमार को गद्दी से हटा नहीं देंगे। वह अपने सर से पगड़ी नहीं उतारेंगे। आज वही इंसान नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री बना हुआ है। वहीं उन्होंने भारत के गृहमंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अमित शाह को भारतीय राजनीति का चाणक्य कहा जाता है। कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए भारतीय जनता पार्टी के सारे दरवाजे बंद हो गए हैं तो आज ऐसी कौन से चाबी मिल गई जिससे दरवाजा खुल गया। उन्होंने कहा कि कई लोग बिहार की राजनीतिक हलचल को राजनीतिक मास्टर स्ट्रोक कह रहे हैं। लेकिन दरअसल यह राजनीतिक षड्यंत्र है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में जो कुछ हुआ वह आशा करते हैं कि इससे बिहार की जनता को कोई नुकसान न हो क्योंकि चुनाव से ठीक पहले जो राजनीतिक उठा पटक बिहार में देखी जा रही है। वह ठीक नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान उन्होंने जिस परिपक्वता का परिचय दिया उससे पूरे देश में राजनीति के गलियारों में उनका कद जरूर बड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि अपने लंबे राजनीतिक अनुभव से उनको लगता है कि बिहार में जो कुछ हुआ इसका फायदा आने वाले चुनाव में तेजस्वी यादव और कांग्रेस को हो सकता है। क्योंकि बिहार की जनता के सहानुभूति तेजस्वी यादव के साथ रहेगी और जिस तरह से भाजपा द्वारा राजनीतिक षड्यंत्र रचा गया बिहार की जनता आने वाले चुनाव में भाजपा को उसकी सजा जरूर देगी।