निगम के पूर्व चेयरमैन सह वरिष्ठ माकपा नेता अशोक सामंत का निधन
आसनसोल । आसनसोल के कोर्ट मोड स्थित एक निजी अस्पताल में निगम के पूर्व चेयरमैन सह वरिष्ठ माकपा नेता अशोक सामंत(79) का निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर मिलते ही माकपा नेता अस्पताल पहुंचे और पूरे सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर को राम गुलाम सिंह रोड उनके पैतृक घर लेकर आए। इस मौके पर यहां गौरांग चटर्जी, पार्थ मुखर्जी, सत्यजीत चटर्जी, तूफान मंडल, जयदीप चक्रवर्ती, सुदीप भट्टाचार्य, तापस राय, हेमंत सरकार, अरुण पांडेय ने उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। आपको बता दें कि अशोक सामंत माकपा नेता थे और वामपंथी श्रमिक संगठन से भी जुड़े हुए थे। जब आसनसोल नगर निगम आसनसोल में म्युनिसिपालिटी था उसे समय गौतम रायचौधरी के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने के बाद कुछ दिनों के लिए वह आसनसोल म्युनिसिपालिटी के चेयरमैन बने थे। इसके बाद जब आसनसोल म्युनिसिपल कॉरपोरेशन बना उसके वह पहले चेयरमैन बने। उन्होंने आसनसोल म्युनिसिपल कारपोरेशन क्षेत्र में लोगों को बिजली, पानी सड़क जैसे बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए काफी मेहनत की और आसनसोल म्युनिसिपल कारपोरेशन क्षेत्र में लोगों के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए काफी परियोजनाओं को शुरू किया था। माकपा नेताओं का कहना था के अशोक सामंत एक जुझारू नेता थे, जिनको जनता की नब्ज का पता था। वह हमेशा जमीन से जुड़े हुए रहे और उन्होंने हमेशा श्रमिक सहित समाज के वंचित वर्ग की लड़ाई लड़ी। इनका कहना है कि इस समय अशोक सामंत का चला जाना वामपंथी राजनीति के लिए एक बहुत बड़ा झटका है।