आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति ने आसनसोल ब्लाइंड स्कूल में दिया एक वाटर प्यूरीफायर
आसनसोल । आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति द्वारा समय समय पर समाज सेवा कार्य किया जाता रहता है। आसनसोल ब्लाइंड स्कूल में बॉयज हॉस्टल के लिए एक वाटर प्यूरीफायर की आवश्यकता थी। आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति द्वारा, विशिष्ट समाजसेवी शंकर लाल शर्मा के सहयोग से यह वाटर फ़िल्टर लगाने का सेवा कार्य किया गया है। समिति अध्यक्ष निधि पसारी ने बताया कि ब्लाइंड स्कूल में बच्चों के द्वारा बहुत ही सुन्दर गीत प्रस्तुत किया गया। मौके पर अध्यक्ष निधि पसारी, प्रांत जोनल प्रमुख मधु डुमरेवाल, अंगदान प्रकल्प प्रमुख स्नेहा खेमानी उपस्थित थी।