कृष्णा प्रसाद की ओर से कोरोना योद्धायों का सम्मान व महादान कार्यक्रम 2 को
आसनसोल । आसनसोल के व्यवसायी सह विशिष्ठ समाज सेवी कृष्णा प्रसाद की अगुवाई में दो अक्टूबर यानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आसनसोल के कल्ला मोड़ में कोरोना योद्धायों का सम्मान और महादान कार्यक्रम आयोजित होगा। उक्त बात की जानकारी कृष्णा प्रसाद ने दी। उन्होंने कहा कि आगामी 2 तारीख को दिवंगत स्वामी सत्यानंद सरस्वती की याद में सामाजिक समरसता के लिए, दिवंगत सरस्वती देवी की याद में क्रीड़ा और सांस्कृतिक कार्यों में उत्साह प्रदान करने के लिए और दिवंगत प्रभु कुशवाहा की याद में कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल अग्रिम पंक्ति के योद्धायों, चिकित्सक, नर्स पुलिस सफाई कर्मियों को कोरोना योद्धा के सम्मान से नवाजा जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि साथ ही महादान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। जहां खाने के पैकेट और महिलाओं के बीच साड़ियां बांटी जाएंगी। इसके अलावा दिवंगत देवाशिष घटक की याद में भी सामाजिक कार्यों के लिए व्यक्तियों और संस्थाओं को पुरष्कार दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के कानून और लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक उपस्थित होंगे। आपको बता दें कि कृष्णा प्रसाद की तरफ से हर साल विभिन्न अवसरों पर इस तरह के कार्यक्रम किए जाते रहे है। जहां वह समाज के वंचित वर्गों की मदद का बीड़ा उठाते है। इनके द्वारा प्रभु छट घाट पर आयोजित छट पूजा आसनसोल ही नहीं पूरे शिल्पांचल का आकर्षण बन चुका है। जहां समाज के हर वर्ग का व्यक्ति पंहुचता है और इस पावन पर्व में सम्मिलित होता है।