सीमित ऊंचाई वाले सबवे (एलएचएस) के निर्माण के कारण ट्रेनों का विनियमन
आसनसोल । बारापलासी-दुमका सेक्शन में सीमित ऊंचाई वाले सबवे (एलएचएस) निर्माण कार्य के कारण 11.02.2024 को 5 घंटे के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की योजना बनाई गई है। परिणामस्वरूप, ट्रेन संचालन में निम्नलिखित व्यवस्थाएँ की गई हैं:
मार्ग परिवर्तन :
03457 दुमका-हंसडीहा डेमू स्पेशल 11.02.2024 को शुरू होने वाली यात्रा मोहनपुर-हरलाटांड़-हंसडीहा (परिवर्तित मार्ग) से होकर चलेगी। 03112 गोडा-सियालदह मेमू पैसेंजर स्पेशल 11.02.2024 को शुरू होने वाली यात्रा मोहनपुर-हंसडीहा-हरलाटांड़-मोहनपुर (परिवर्तित मार्ग) से चलेगी। यात्रियों को इस यात्रा में होने वाली असुविधा के लिए अत्यंत खेद है।