भाजपा का गांव चलो अभियान का शुभारंभ
कुल्टी । कुल्टी थाना के समीप कुल्टी विधायक कार्यालय से कुल्टी मंडल 2 के अध्यक्ष मनमोहन राय, कुल्टी विधानसभा कन्वेनर अमित घोष, कुल्टी विधानसभा मंडल उपाध्यक्ष सह समाज सेवी टिंकु वर्मा, मंडल 2 के उपाध्यक्ष आदित्य शर्मा, मंडल 2 के महासचिव सिटुन चक्रवर्ती के साथ विधायक कार्यालय के समीर बागडी की उपस्थिति में विधानसभा के 28 नंबर वार्ड के बूथ बूथ पर गांव चलो अभियान की शुरुवात के लिये विशेष बैठक के साथ कार्यक्रम को सफ़ल करने का कार्य प्रारंभ किया। इस संदर्भ में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने राज्य को भारी धनराशि से मदद की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दस वर्षों में पश्चिम बंगाल को लगभग 6 लाख करोड़ रुपये भेजे है। स्पीड ब्रेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कारण इस राज्य की जनता 50 हज़ार करोड़ की योजनाओं से वंचित हो रही है। केंद्र सरकार ने अगले तीन वर्षों में राज्य में कई कई योजनाओं लागू करने की योजना बनाई है। जिसमें 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा। 11 फ़रवरी से 13 फरवरी तक गांव चलो अभियान की तैयारी की गई।