बराकर निवासी से 5000 की ठगी की साइबर क्रिमिनलों ने
कुल्टी। बीसीसीएल की बेगुनिया कोलियरी के फिल्टर प्लांट इलाके के निवासी प्रमोद भालोटिया के 27 वर्ष पुत्र इंदर भालोटिया को साइबर ठग ने पांच हजार रुपए का चूना लगा दिया। इस संबंध में सीए की पढ़ाई कर रहे इंदर ने कुल्टी थाना के साइबर विभाग में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इंदर भालोटिया ने बताया कि कई दोस्तों का नाम लेकर इस्टाग्राम के माध्यम से फेक आईडी बनाकर हमेशा संपर्क किया और कहा कि पांच हजार रुपए की जरूरत हैं। दो बार में एक बार दो हजार तथा दूसरे बार तीन हजार रुपए गूगल से पेमेंट किया गया। ठग ने फिर उसके ग्रुप से जुड़े मित्र सचिन से संपर्क किया तब उसे जानकारी मिली कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। इसकी शिकायत कुल्टी थाना में की गई हैं।