32 अशिक्षित महिलाओं को पठन-पाठन सामग्री प्रदान की गई
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 15 नंबर वार्ड अंतर्गत पलाशडीहा के कांटा गोरिया में रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की तरफ से एक प्रौढ़ शिक्षा केंद्र चलाया जाता है। मंगलवार संस्था की तरफ से समाजसेवी चंद्रशेखर कुंडू के सहयोग से 32 अशिक्षित महिलाओं को पठन-पाठन सामग्री प्रदान की गई। इस संदर्भ में संगठन की अध्यक्ष सुजाता मुखर्जी ने बताया कि उनकी संस्था की तरफ से प्रौढ़ शिक्षा के लिए एक कार्यक्रम चलाया जाता है। उसी के तहत अशिक्षित महिलाओं को शिक्षित करने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में जो भी शिक्षक है। उनका वेतन भी रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की तरफ से दी जाती है। उन्होंने कहा कि संस्था की तरफ से महिलाओं को एक किताब दी जाएगी जिसमे प्रौढ़ शिक्षा से संबंधित सारा कोर्स है। दो महीने तक इस किताब के जरिए पढ़ाई कराई जाएगी जिसके बाद एक परीक्षा होगी। परीक्षा के नतीजे सरकारी पोर्टल पे दर्ज कराई जाएगी जिसके बाद सरकार की तरफ से इन महिलाओं को साक्षरता का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सारा कार्यक्रम रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की तरफ से की जा रही। सुजाता मुखर्जी ने चंद्रशेखर कुंडू को धन्यवाद दिया। जिन्होंने उनकी जगह को इस्तेमाल करने दिया। वहीं संस्था के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नीलेश अग्रवाल ने कहा कि संस्था की तरफ से पूरे देश में प्रौढ़ शिक्षा का कार्यक्रम किया जाता है। इस साल पूरे देश में एक लाख अशिक्षित प्रौढ़ को शिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं पश्चिम बर्दवान जिला में इस साल 2 हजार प्रौढ़ को शिक्षित किया जाएगा। इसके अलावा संस्था की डिस्ट्रिक्ट इकाई की तरफ से रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर को चार व्हील चेयर भी दिए गए हैं जिनको दिव्यांगों को दिया जाएगा। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ ग्रेटर के अध्यक्ष सुजाता मुखर्जी, जिला गवर्नर रितेश कुमार अग्रवाल (असम), ए.जी. अविषेक डोकानिया, सचिव चंदन मुखर्जी, मिलिता बिस्वास, अंकन दास, शिक्षिका जाबा हांसदा, सरस्वती मरांडी उपस्थित थे। सावरती पूजा मद्देनजर 4 प्रतिबन्ध को व्हील चेयर दिया गया।