विश्व पुस्तक मेला में आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य जितेंद्र तिवारी हुए शामिल
दिल्ली । नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित विश्व पुस्तक मेला में आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य जितेंद्र तिवारी शामिल हुआ। इस दौरान भिन्न-भिन्न प्रकाशकों के स्टॉल पर गया और पुस्तकें भी ख़रीदीं। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि किताबें बहुत अच्छी मित्र होती हैं। पढ़ने की आदत डालिये। उन्होंने कहा कि हर बार की भाँति इस बार भी हंस प्रकाशन के स्टॉल पर जाना हुआ और पुराने संगियों से मिलना हुआ।