Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

25 फरवरी को आसनसोल के बीएनआर मोड़ स्थित एसबीआई शाखा प्रांगण में लोन मेला का किया गया है आयोजन

आसनसोल । हर इंसान का सपना होता है एक अदद घर। एक ऐसा आशियाना जहां वह अपने सपनों को सच होता देख सकता है। जहां वह अपने अपनों को एक खुशनुमा जिंदगी दे सकता है। लेकिन आज के इस दौर में हर एक के लिए यह सपना पूरा करना आसान नहीं होता। बहुत से लोगों के लिए यह सपना सपना बनके ही रह जाता है। ऐसे ही सपनों को पूरा करने भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की तरफ से एक पहल की गई है। 25 फरवरी 2024 को आसनसोल के बीएनआर मोड़ इलाके में स्थित एसबीआई शाखा प्रांगण में एक लोन मेले का आयोजन किया गया है। इस लोन मेले में आसनसोल, दुर्गापुर, बर्दवान, कोलकाता, कुल्टी यहां तक कि धनबाद, पुरुलिया से भी बिल्डर्स आएंगे और अपने वर्तमान तथा आने वाली प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित करेंगे। यह लोन मेला उन सभी के लिए एक वरदान की तरह होगा जो कि अपने सपनों का आशियाना ढूंढ रहे है। लेकिन उनको सही मंजिल नहीं मिल रही है। ऐसे लोगों की तलाश को मंजिल तक पंहुचाने एसबीआई होम लोन का आयोजन किया गया है। माना जा रहा है कि 25 फरवरी 2024 को आसनसोल के बीएनआर मोड़ इलाके में स्थित एसबीआई शाखा प्रांगण में आयोजित होने जा रहा। यह लोन मेला सिर्फ आसनसोल ही नहीं बल्कि पूरे दक्षिण बंगाल यहां तक कि पड़ोसी राज्य झारखंड और पड़ोसी जिले पुरुलिया में भी रियल इस्टेट उद्योग में एक नए आयाम की सूचना करेगा और जो घर की तलाश में जुटे हैं उनको भी उनके सपनों का आशियाना प्राप्त करने में मददगार होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *