70 आदिवासी छात्र को दिया गया पठन सामग्री
आसनसोल । आसनसोल सृजन की ओर से इस वर्ष का छठा पठन सामग्री वितरण कार्यक्रम किया गया। यह आसनसोल के वार्ड नंबर 87 में अरडांगा प्राइमरी स्कूल में आयोजित किया गया था, इस स्कूल में लगभग 70 आदिवासी छात्र पढ़ते हैं, यह आर्थिक रूप से पिछड़ा क्षेत्र है। सृजन का उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को पठन सामग्री से मदद करना है। उन छात्रों को संस्था द्वारा पिछले साल दिए गए नोटबुक, पेन और पेंसिल से पढ़ाई करते देखा है । पढ़ने से अंधकार दुर होता है, चेतना बढ़ती है, समाज के साथ-साथ देश को भी आगे बढ़ाने में मदद मिलती है। आज के कार्यक्रम में स्कूल के हेडमास्टर विजय टुडू बाबू, सुदीप डे, कल्याण दे तरफदार, असीम दत्ता, सोमनाथ सरकार, सुशांत बोस, विकास चंद्र मंडल, सबितवर्त दत्ता, उत्पल नाग, दिलीप पांजा, संदीप सरकार और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।