आसनसोल में गाय चोर गिरफ्तार, गाय सहित गाड़ी जब्त
आसनसोल । आसनसोल के महिशिला ग्राम इलाके में स्थानीय लोगों ने सोमवार एक चार पहिया वाहन को पकड़ लिया। लोगों का आरोप था कि इस गाड़ी में गाय चोरी करके ले जाया जा रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में गायों की चोरी काफी बढ़ गई है। मैदान से तो गाय चोरी हो ही रहे थे। यहां तक की लोगों के घरों से भी मवेशियों को चुरा लिया जा रहा था। आज दिन में इस गाड़ी को पकड़ा गया और दो लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इन लोगों का कहना है कि इससे पहले भी कई लोगों की गाय चोरी हो चुकी है। पुलिस में कई बार शिकायत की गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय लोगों द्वारा इस गाड़ी को पकड़ा गया और देखा गया कि इस में गाए चुरा कर ले जाया जा रहा था। गाड़ी में 5 से 6 मवेशी लाद कर ले जाया जा रहा था। जैसे ही स्थानीय लोगों की नजर पड़ी। गाड़ी को रोका गया और मवेशियों को उतार कर नाराज स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और मवेशी तस्करी के आरोपी दो लोगों को अपने हिरासत में ले लिया। घटना की सूचना पाकर आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी मानस दास भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बातचीत की। उन्होंने भी संवाददाताओं को बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि पिछले कई दिनों लोगों की गायों को चुराया जा रहा था। आज लोगों द्वारा एक गाड़ी को रोका गया जिसमें कुछ मवेशी ले जाए जा रहे थे। लोगों की शिकायत है कि आरोपियों द्वारा इनको चुरा कर ले जाया जा रहा था। हालांकि गाड़ी का मालिक भागने में कामयाब हो गया। घटना की सूचना पाकर आसनसोल दक्षिण थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी दो व्यक्तियों को अपनी हिरासत में ले लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक गाड़ी मोहिशिला ग्राम में तो दूसरी गाड़ी डांगा महिशिला रेलवे गेट के समीप पकड़ी गई थी, उसमें भी मवेशियों को चुरा कर ले जाया जा रहा था।