आसनसोल । निगम के 31 नंबर वार्ड बेलडांगा में बुधवार की रात सांसद निधि से एक हाई मास्ट लाइट का उदघाटन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि उपमेयर अभिजीत घटक ने स्विच ऑन कर किया। मौके पर बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा, पार्षद गोपा हलदर, आशा प्रसाद सहित टीएमसी कर्मी उपस्थित थे।