रोहन मामला : हत्या न आत्महत्या, युवती गिरफ्तार, खुलेगा राज
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत कुमारपुर स्थित राज राजेश्वरी होटल से नियामतपुर के युवक रोहन राम के गोली लगे शव मिलने के मामले में पुलिस ने जांच की दिशा में कदम बढ़ाया है। पुलिस ने उस लड़की को हिरासत में लिया है जो रोहन के साथ होटल के कमरा में रुकी थी। पुलिस ने उसके आधार कार्ड के अनुसार उसके पते पर शनिवार को पहुंची और आसनसोल साउथ थाना पूछताछ के लिए ले आई। हालांकि उस लड़की ने पुलिस को क्या बताया है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। आसनसोल साउथ थाना प्रभारी कौशिक कुंडू ने कहा कि युवती से जानकारी ली जा रही है। पूरी तरह पूछताछ के बाद ही कुछ पता चल पाएगा। मालूम हो कि होटल के सूत्रों ने जो पुलिस को बताया था उसके अनुसार रोहन व युवती होटल के एक कमरे में रुके तो थे लेकिन युवती देर रात ही होटल से निकल गई थी। सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को बुलाया गया इसके बाद कमरे में गए रोहन का गोली लग शव बिस्तर पर पड़ा था। पिस्तौल भी वही पड़ी थी। इसके पीछे क्या कहानी है यह तो युवती के पूछताछ के बाद ही पता चलेगा। यह आत्महत्या है या हत्या इसका भी खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।