स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से होम लोन मेला का किया गया आयोजन
आसनसोल । देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से रविवार बीएनआर मोड़ स्थित शाखा में एक होम लोन मेला का आयोजन किया गया। मौके पर आसनसोल ही नहीं बल्कि दुर्गापुर, रानीगंज, पुरुलिया, धनबाद से भी बिल्डर अपने शिविर लगाए थे। उन्होंने अपने वर्तमान और भविष्य की योजनाओं के बारे में मेला में आए ग्राहकों को बताया। इस बारे में डीजीएम प्रशांत सिंह ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से होम लोन लेने का आयोजन किया गया है। मौके पर 42 बिल्डर आए हैं जो अपने-अपने परियोजनाओं के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि अगर यहां पर ग्राहकों को कोई परियोजना पसंद आई तो वह यहां पर लोन के लिए आवेदन कर सकता है। उसके पूरे कागजात की जांच करने के बाद सैद्धांतिक रूप से लोन देने के बारे में बैंक अधिकारी फैसला लेंगे। इसके बाद वह व्यक्ति बैंक अधिकारियों से संपर्क करेगा और अगले दो से तीन दिनों के अंदर उसका लोन पास हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी लोन के इच्छुक व्यक्ति के कागजात बिल्कुल सही पाए गए तो उसे लोन के लिए ज्यादा दौड़ना नहीं पड़ेगा। वहीं रीजनल मैनेजर आनंद कुमार ने बताया कि होम लोन मिलेगा। आयोजन किया गया है यहां पर बिल्डरों और ग्राहकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। उनको उम्मीद है कि इस मेला के माध्यम बिल्डर अपनी परियोजनाओं के बारे में ग्राहकों को बता पाएंगे और ग्राहक भी उन परियोजनाओं में निवेश के लिए इच्छुक रहेंगे।