पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ ने सीतारामपुर में रेलवे कर्मियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक
कुल्टी । पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ ने सीतारामपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक रेलवे कर्मियों को लेकर किया। उक्त बैठक में विशेष तौर पर आसनसोल डिवीजनल अध्यक्ष पुण्य बरात बेरा, आसनसोल पूर्व कर्मचारी संघ शाखा के सचिव सुमन कुमार चट्टोपाध्याय, समाज सेवी सह राजनीति नेता संतोष कुमार वर्मा, सीतारामपुर पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष विकास कुमार पांडेय, सचिव राजेश हेला,कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार के साथ उपस्थित थे। राजनीतिक नेता अमिताभ गोराई, सैकत हाजरा के साथ भारी संख्या में महिला, युवा रेल कर्मी उपस्थित थी। उक्त बैठक का संचालन का आसनसोल कर्मचारी संघ के सचिव सुमन कुमार चट्टोपाध्याय ने किया। श्री चट्टोपाध्याय ने कहा आरभ में ही रेल कर्मी की सुरक्षा, उनकी समस्या उनका हक की लड़ाई के साथ हमारे रेलवे कर्मचारी संघ का रेलवे मैनेजमेंट के साथ उचित आचरण ही हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य है। रेल कर्मियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आसनसोल डिवीजनल अध्यक्ष पुण्य ब्रोतो बेरा ने कहा कि मौजूदा अवस्था सीतारामपुर पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ के सदस्य की दूसरी बैठक में मैं उपस्थित हुआ हूँ। बैठक में युवा, महिला और रेलवे में लंबे समय से कार्यरत रेलवे कर्मी सीतारामपुर शाखा को मजबूत करने का जोरदार प्रयास कर रहे है। श्री बेरा ने कहा नवनियुक्त सीतारामपुर कर्मचारी संघ का कमेटी गढ़न किया गया। आप सभी सीतारामपुर शाखा के आसपास के सभी स्टेशनों के रेलवे कर्मियों को जोड़। आने वाले 2024 में आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत रेलवे यूनियन चुनाव में पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ की ओर से हर विभाग में उम्मीदवार देंगे। आसनसोल का इतिहास रहा है रेलवे यूनियन में हमें हमेशा ही भारी सँख्या में रेलवे कर्मी वोट दिए है। श्री बेरा दा ने कहा सीतारामपुर जंक्सन स्टेशन जैसे यात्रियों का सबसे डिमांड वाला स्टेशन है,यूनियन के लिहाज से पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ के लिये ये महत्वपूर्ण और मजबूत शाखा है।