कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में जनगर्जन सभा को लेकर तैयारी सभा
बर्नपुर । राज्य सरकार के प्रति केंद्र सरकार द्वारा सौतेला आचरण किया जा रहा है। इसका आरोप लगाते हुए 10 मार्च को टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी और पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में जनगर्जन सभा का आयोजन होगा। इसे लेकर पार्टी की तरफ से तैयारी का सिलसिला शुरू हो चुका है। मंगलवार की संध्या बर्नपुर बस स्टैंड के सामने एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें टीएमसी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तृणमूल प्रदेश कमेटी सचिव वी शिवदासन दासु ने कहा कि कोलकाता की महासभा के लिए अब ज्यादा दिन नहीं है। 10 तारीख को वह सभा आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभी से आसनसोल बर्नपुर सहित विभिन्न इलाकों में लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है और इसके लिए उन्होंने हर बुथ पर टीएमसी कार्यकर्ताओं को जुलूस निकालने के हिदायत दी।उन्होंने कहा कि 10 तारीख तक लगातार इस तरह के जुलूस निकाले जाएं। इसके जरिए लोगों को यह बताया जाए की 10 तारीख को जिस महासभा का आयोजन किया गया है। उसका उद्देश्य क्या है, केंद्र किस तरह से राज्य को वंचित कर रहा है राज्य का जो बकाया पैसा है। उसे रोका गया है और इस तरह से पश्चिम बंगाल सरकार को राजनीतिक बदले के लिए आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है। इसी के खिलाफ 10 तारीख को सभा का आयोजन किया गया है और इसको लेकर लोगों को अभी से जागरूक करने की आवश्यकता है।