आसनसोल । आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव एवं राष्ट्रीय बिहारी समाज बर्दवान के अध्यक्ष शम्भू नाथ झा ने आसनसोल लोकसभा में पार्टियों द्वारा दिये जा रहे उम्मीदवारों के नामों पर गहरा चिन्ता व्यक्त की है । उन्होंने कहा यहां की जनता चाहती है कि उनका उम्मीदवार ऐसा होना चाहिए जो आसनसोल के उत्थान की बात करें, जो आसनसोल को एक बार पुनः उद्योग नगरी बनाने के लिए संसद में अपनी बातों को रख पाये। यहां की लघु उद्योग को नये जीवन देने के लिए सेल , ईसीएल, रेलवे में रोजगार देने की बात करें।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
नये उद्योगों के लाने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार के बीच सामंजस्य बनाने का काम करें।इसके लिए बाहरी उम्मीदवार नहीं यहां के भूमि पुत्र की जरूरत है, जो यहां के लोगों का दु:ख दर्द को समझ सके। जो यहां के भौगोलिक आर्थिक एवं सामाजिक हर परिस्थितियों से अवगत हो। उन्होंने कहा हम सभी का दुर्भाग्य है जो बड़ी पार्टियों को आसनसोल में कोई भूमि पुत्र नहीं मिलता। आसनसोल का भविष्य फिर अंधकारमय होने जा रहा है। जिसके लिए हमें प्रस्तुत रहना चाहिए ।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found