पांच बजे तक भवानीपुर में 53 फीसदी से ज्यादा वोट पड़ चुके थे और सत्ताधारी खेमे को मिली राहत मिली
कोलकाता शाम पांच बजे तक भवानीपुर में मतदान बढ़कर 53.32 फीसदी हो गया है। मतदान शाम 6:30 बजे निर्धारित है। नतीजतन, सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस को राहत मिली है क्योंकि सत्ताधारी खेमे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जीत को लेकर कोई संशय नहीं था। मतदान को लेकर उनकी मुख्य चिंता वोटरों को लेकर थी।
हालांकि, समशेरगंज और जंगीपुर में मतदान भवानीपुर की तुलना में काफी अधिक था। शाम पांच बजे तक समशेरगंज में 78.60 फीसदी और जंगीपुर में 76.12 फीसदी मतदान हुआ। सुबह के समय भवानीपुर में मतदान काफी कम रहा लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे मतदान भी होता गया। तृणमूल नेता भी ट्वीट कर आम लोगों से वोट करने की अपील करते रहे थे। दोपहर बाद भवानीपुर के बूथों पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखी गयी। वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में भवानीपुर में 61 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था। तृणमूल नेतृत्व को उम्मीद है कि दोपहर के बाद से जिस तरह से मतदान बढ़ा है, शाम साढ़े छह बजे तक होने वाला मतदान विधानसभा चुनाव में मतदान से अधिक हो सकता है। ममता बनर्जी ने वर्ष 2011 में भवानीपुर से उपचुनाव भी जीता और मुख्यमंत्री बनी। हालांकि उस समय 44.73 फीसदी वोट ही पड़े। उसकी तुलना में इस उपचुनाव में भवानीपुर में डाले गए वोटों की संख्या काफी अधिक है।