कोरोना महामारी में मारे गए ठेका कर्मचारी स्व. मो. नुरूद्दिन के आश्रीतों को मिला सहायता राशि
आसनसोल । राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक के दिशानिर्देश एवं अभिजित घटक, शिवकांत पाण्डेय, विष्णु देव नोनिया, गुरुदास चटर्जी, श्याम सोरेन व अन्य सदस्यों के सहयोग से साधन बनर्जी एवं राजा सिंह ने अपने सैकड़ों समथर्को के साथ सीएमपीडीआई, क्षेत्रीय संस्थान- 1, को पुर्ण रूप से रोक दिया। कारण की कोरोना महामारी में मारे गए ठेका कर्मचारी स्व. मो. नुरूद्दिन के आश्रीतों को किसी प्रकार की सहायता राशि का न मिलना था। भारी हंगामे के बिच प्रबंधन ने घुटने टेक दिए और तत्काल 1500000 राशि का भुगतान किया गया। साथ ही यह भी तय किया गया कि रिग मशीन कहीं भी जाये लेकिन सुरक्षा प्रहरी एवं वाहन चालक बदले नहीं जायेगें। ठेका श्रमीकों के अन्य मुद्दों पर भी सार्थक सहमति बनी। साधन बनर्जी एवं राजा सिंह ने इस जित को मजदूर एकता की जित बताई, और कहा कि यह अपने आप में एकलौता केस है जिसमें किसी ठेका श्रमिक के मरणोपरांत ईतनी बड़ी राशि का भुगतान कोल इंडिया के तरफ से हुआ है। अगर मजदूर साथी इसी प्रकार हमारे साथ रहें तो हमसब मिलकर और भी ईतिहास रचेंगे।