आसनसोल अदालत के वरिष्ठ अधिवक्ता नवगोपाल मुखर्जी का निधन
आसनसोल। आसनसोल अदालत के वरिष्ठ अधिवक्ता नव गोपाल मुखर्जी का मंगलवार आसनसोल के डिपो पाड़ा स्थित उनके निवास स्थान पर देहांत हो गया। वह 90 वर्ष के थे। बताया जा रहा है कि ज्यादा उम्र के कारण बीमार चल रहे थे और इसी वजह से उनका देहांत हो गया। उनके दो पुत्र और एक पुत्री है। आपको बता दें कि नव गोपाल मुखर्जी 60 वर्षों तक आसनसोल अदालत में अधिवक्ता के रूप में अपने सेवा प्रदान करते रहे। वह एक बेहद सुलझे हुए अधिवक्ता थे, उन्हे कानून का बेहद बारीक ज्ञान था। उनके देहांत की खबर सुनकर आसनसोल के अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। उनका कहना है कि भले ही नव गोपाल मुखर्जी की उम्र हो चुकी थी। लेकिन वह फिर भी अपने लंबे अनुभव से आसनसोल अदालत के हर अधिवक्ता का मार्गदर्शन किया करते थे। उनके चले जाने से आसनसोल का अधिवक्ता समाज अभिभावक हीन हो गया।