आसनसोल । आसनसोल एनएस रोड गौर मंडल रोड स्थित बरनवाल रिलीफ सोसायटी भवन में गुरुवार बरनवाल महिला समिति आसनसोल का चुनाव में सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से सुनीता बरनवाल को अध्यक्षा पद के लिए सचिव के लिए संगीता बरनवाल रिंकी और कोषाध्यक्ष के लिए पुष्पा बरनवाल को चुना गया। इसके साथ ही उनकी सहायतार्थ उपाध्यक्ष बबीता बरनवाल, सहायक सचिव पुष्पा बरनवाल और सह कोषाध्यक्ष रीता बरनवाल को लेखा परिक्षक बेबी बरनवाल सलाहकार निभा बरनवाल को चुना गया। नई समिति अपने सामाजिक कार्यों की रूपरेखा को आगे बढ़ाएगी और समिति निरंतर सामाजिक कार्यों में प्रगति करती रहेगी।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found