राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद खान पंहुचे आसनसोल, बाढ़ की स्थिति का लिया जायजा
आसनसोल । बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के
कारण बीते दो दिनों से हो रही बारिश के कारण आसनसोल में भारी नुकसान हुआ है। नुकसान का जायजा लेने शुक्रवार को राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री जावेद खान आसनसोल पंहुचे। मंत्री ने शुक्रवार को एडीडीए के गेस्ट हाउस में पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर एक जरुरी बैठक की। जहां कानून सह लोक निर्माण मंत्री मलय घटक, पश्चिम बर्दवान जिलाशासक एस अरुण कुमार, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुधीर कुमार, एडीएम (जी) डॉ अभिजीत शेवाले, आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी, गुलाम सरवर उपस्थित थे। बैठक के बाद मंत्री जावेद खान ने आसनसोल में आपदा प्रबंधन के लिए क्विक रेस्पॉन्स टीम के गठन का ऐलान किया। वहीं मंत्री मलय घटक ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तर्ज पर कहा की डीवीसी द्वारा एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ने के कारण ही आसनसोल में बाढ़ के हालात बने है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर डीवीसी के उच्च अधिकारियों के साथ भी बैठक की जाएगी। जिससे आने वाले समय में शिल्पांचल में प्राकृतिक आपदा के समय में ऐसी परिस्थिति की पुनरावृत्ति से बचा जा सके। बैठक के बाद सभी ने विभिन्न प्रभावित इलाकों का दौरा किया।