शत्रुघ्न सिन्हा स्वस्थ्य, खुश रहे दो महीना बाद आसनसोल से वापस जायेंगे, उसी प्रकार हंसते हंसते घर जाए – जितेंद्र तिवारी
आसनसोल । गोधूली मोड़ स्थित मां काली मंदिर में आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य जितेंद्र तिवारी अपने समर्थकों के साथ पूजा अर्चना किया। पूरे देश में भाजपा के 400 से ज्यादा सीट लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर उन्होंने मां से प्रार्थना की l इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता, समर्थक वहां उपस्थित थे। आगामी लोकसभा चुनाव में आसनसोल में भारी मतों से भाजपा को जीत दिलाने के लिए सभी ने मां काली से प्रार्थना की। पूजा अर्चना के बाद जितेंद्र तिवारी से पत्रकारों ने पूछा आसनसोल में इस बार क्या होगा। उन्होंने कहा कि जो भी होगा आसनसोल के लिए अच्छा ही होगा। तृणमूल उमीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि भाजपा 150 या 175 में ही निपट जाएगी। इस पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा, स्वस्थ्य रहे, खुश रहे, दो महीने बाद जब आसनसोल से वापस जाएंगे तो उस समय भी हंसते-हंसते जाएं, स्वस्थ रहें, अच्छे रहें। मौके पर पार्षद गौरव गुप्ता, भृगु ठाकुर सहित दर्जनों समर्थक उपस्थित थे।