चुनाव आयोग ने 24 घंटे में बदला पश्चिम बंगाल का डीजीपी, विवेक सहाय की जगह अब इन्हें मिली कमान
कोलकाता । लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद चुनाव आयोग ने 24 घंटे में दूसरी बार पश्चिम बंगाल में डीजीपी बदला है। पश्चिम बंगाल में पुलिस प्रमुख यानी डीजीपी के पद के लिए चुनाव आयोग ने संजय मुखर्जी के नाम पर मुहर लगाई है। उन्हें आज ही शाम तक पदभार संभाल लेने का निर्देश दिया गया है। इससे पहले सोमवार को चुनाव आयोग ने एक बड़ा आदेश जारी करते हुए विवेक सहाय को डीजीपी के लिए नियुक्त किया था। पूर्व डीजीपी राजीव कुमार को हटाने के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से तीन नाम मांगे थे। जिसके बाद पश्चिम बंगाल की ममता सरकार की ओर से डीजीपी के लिए तीन नाम भेजे गए थे। उन में दूसरे नंबर पर संजय मुखर्जी का नाम था।