मैथन में विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त, दो गिरफ्तार
1 min read
कुल्टी। झारखंड सीमा के डिबुडीह चेकपोस्ट से मैथन की ओर जा रही मारुति कार से मैथन थाना पुलिस ने बियर की तीन पेटी, अंग्रेजी शराब वोदका और ब्लैक लेबल की करीब 15 बोतलें जब्त की। इस संबंध में कार पर सवार दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि शराब मंगलवार की रात करीब 12 बजे बंगाल से झारखंड लाई जा रही थी। पुलिस जांच में बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई। कार भी जब्त की गई है। पुलिस अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। यह जांच की जा रही है कि अंतर्राज्यीय सीमा से शराब तस्करी के पीछे कौन सा तस्कर गिरोह सक्रिय है। सनद रहे कि कल्याणेश्वरी इलाके में एक वर्ष पहले ही शराब की बड़ी अवैध फैक्ट्री का खुलासा हुआ था। उसमें एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की शराब जब्त की गई थी। उसमें तृणमूल के कुछ नेताओं के नाम भी सामने आए थे। कई लोगों की गिरफ़्तारियां भी हुई थी। झारखंड पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि वह पुरानी फैक्ट्री दोबारा चालू तो नहीं हो गई है।