कृष्णा प्रसाद के होली मिलन समारोह में सभी ने एक दूसरे को अबीर, गुलाल लगा कर दी होली की शुभकामनाएं
आसनसोल । शिल्पांचल के विशिष्ट व्यवसायी, समाजसेवी सह धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद के सौजन्य से मंगलवार कल्ला बाईपास मोड़ के पास उनके आवासीय चारदीवारी में शिल्पांचल होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली का उल्लास छाया हुआ है। विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह पर होली के पहले और बाद में होली मिलन समारोह आयोजित किए जाते हैं। होली का रंग लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। होली मिलन समारोह में उपस्थित सभी नगर वासियों और कार्यकर्ताओं ने गुलाल से होली खेली, सभी ने एक दूसरे को अबीर, गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएँ दी। इस दौरान एक से बढ़कर एक होली का गीत भी लोगों ने गया है। जोगीरा सा रा रा रा और रंग बरसे के गीतों पर नगर वासी जमकर झूमे। होली खेले रघुवीरा… होली खेले रघुवीरा, अवध में होली खेले रघुवीरा के गीत पर वहां मौजूद कृष्णा प्रसाद खूब झूमे। साथ ही गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृष्णा प्रसाद ने कहा कि वे हमेशा सामाजिक व धार्मिक कार्य करते रहते है। समाज के सभी लोगों का आशीर्वाद इसी तरह मिलता रहे, आगे कार्यक्रम होता रहेगा। उन्होंने कहा कि चैती छठ आने वाला है। कल्ला प्रभु छठ घाट पर इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास और व्भयता के साथ चैती छठ मनाया जायेगा। वहीं उन्होंने कहा कि शिल्पांचल के कोने कोने में उनकी टीम जायेगी। जो श्रद्धालु चैती छठ करने में असमर्थ है। उन्हे पूजा की सारी सामग्री दी जायेगी। होली मिलन कार्यक्रम के दौरान सभी को स्वादिष्ट अल्पहार कराया गया। मौके पर उनकी टीम के साथ समाज के सैकड़ो लोगों ने होली मिलन समारोह का आनंद उठाया।