महावीर स्थान मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई होली
आसनसोल/बर्नपुर । रंग,गुलाल और अबीर से एक- दूसरे को सराबोर करने की होड़ और होली के गीतों की मस्ती के साथ रंगों का त्योहार होली सोमवार को पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्या अमीर, क्या गरीब सभी एक ही रंग में नजर आ रहे थे। हर तरफ होली की धूम थी। बच्चे, बूढ़े,जवान सभी होली की मस्ती में थे। सोमवार को पूरे जिले में होली का त्योहार धूम धाम से मनाया गया। छिटपुट घटनाओं को छोड़ पूरे जिले में होली शांतिपूर्ण रहीं। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। वहीं आसनसोल महाबीर स्थान मन्दिर में होली उत्सव मनाया गया। सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होली मनाया गया। मौके पर अल्पहार और ठंडाई की भी व्यवस्था की गई हैं। दूसरी ओर चित्रा राधानगर रोड स्थित पटेल परिवार में फूलों की होली खेली गई। मौके पर स्वामी आत्मप्रकाश जी महाराज ने सर्वप्रथम अपने मधुर वचन से शिष्यों को प्रवचन सुनाए। उसके बाद शिष्यों ने होली की गीत और थाप पर थिरक थिरक कर झूमे। गुरुजी सभी को फुल की होली खेलाकर आशीर्वाद दिया। मौके पर अरुण शर्मा, निरंजन पंडित, कृष्णा पंडित, मुकेश शर्मा, बबलू शर्मा, समस्त पटेल परिवार एवं उनके सैकड़ो शिष्य उपस्थित थे।