रानीगंज श्याम मंदिर में जितेंद्र तिवारी ने की पूजा अर्चना
रानीगंज । आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य जितेंद्र तिवारी बुधवार रानीगंज के श्याम मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां पूजा अर्चना की इससे पहले जब जितेंद्र तिवारी श्याम मंदिर पहुंचे तो रानीगंज के स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर रानीगंज भाजपा मंडल एक के महासचिव रवि केसरी, राजा भौमिक, शंकर साव, मोनु वर्मा, सुनीत वर्मा, रानीगंज विधानसभा के भाजपा कन्वीनर शमशेर सिंह, शताब्दी चटर्जी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। वहीं सनातनी सेना से राहुल घोष, विक्की कालिंदी उपस्थित थे। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए जितेंद्र तिवारी ने कहा कि उनको श्याम मंदिर आकर और खाटू श्याम बाबा से आशीर्वाद लेकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि उन्हें काफी शांति मिली है। उनको मन ही नहीं कर रहा था कि वह यहां से जाएं। उन्होंने कहा कि श्याम मंदिर का दर्शन करके उनको यही प्रतीत हुआ कि जिन्होंने भी इस मंदिर के निर्माण की परियोजना बनाई थी। उन्होंने अपने जीवन का अनुभव निचोड़ दिया था और इसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है।