होली पर गरीब बच्चों की उम्मीदों को रंगीन किया, बांटे रंग, पिचकारी, अबीर
1 min readआसनसोल । होली…प्यार बांटने, खुशियां लुटाने का त्यौहार है, जिसे हर वर्ग को मनाने का पूरा अधिकार है। क्या अमीर और क्या गरीब, सभी इस दिन मस्ती के मूड में रहते हैं लेकिन अधिकांश वर्ग ऐसा है जो अपने मन को मसोस कर रह जाता है…। वो चाहता है कि खूब रंग-गुलाल उड़ाये, पिचकारी से रंग मारे और नये कपड़े पहने लेकिन… गरीबी और बेबसी उसके साथ चलती है। ऐसे बच्चों की उम्मीदों को इस बार होली के त्यौहार पर ऑल इंडिया ह्यूमेन राइट के प्रदेश सचिव रजेत प्रसाद ने पूरा किया। उन्होंने बताया कि आरा डांगा के गरीब व असहाय बच्चों को गुलाल, रंग, पिचकारी बांटे गये। उनके साथ उन्होंने खुद होली खेली। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को त्योहार पर खुशियां मनाने का पूरा अधिकार है। इसलिये उनके हाथों में भी पिचकारियां होनी चाहिये। इसी उद़्देश्य के साथ उन्होंने नन्हे बच्चों को पिचकारियां, रंग, गुलाल का वितरण किया। बच्चों को स्वादिष्ट पकवान भी कराया गया।